Tuesday, April 22, 2025
HomeCRIME NEWSभाजपा नेता का पिता मेरठ का सबसे बड़ा हिस्ट्रीशीटर- एसएसपी ऑफिस पहुंचकर...

भाजपा नेता का पिता मेरठ का सबसे बड़ा हिस्ट्रीशीटर- एसएसपी ऑफिस पहुंचकर भाजपा नेता के खिलाफ लोगों ने किया हंगामा

मेरठ– सोमवार (21 अक्टूबर) को किठौर थाना क्षेत्र स्थित गांव कायस्थ बढ़डा के सैकड़ो लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे और भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व उसके परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

गांव वालों का आरोप है कि प्रदेश अध्यक्ष का पिता मेरठ का सबसे टॉप हिस्ट्रीशीटर है। वह गांव में गरीब लोगों की जमीन में मकान पर कब्जा करने का काम कर रहा है। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने बताया कि आरोपी खुलेआम अवैध हथियारों का प्रदर्शन करते हैं और अवैध हथियारों के साथ रील बनाकर उसको सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद गांव के लोगों पर अपना खौफ पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रदर्शन के दौरान एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

गांव कायस्थ बढ़डा का रहने वाला रईस सोमवार को गांव के सैकड़ो लोगों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा रईस का आरोप था कि भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बासित अली का पिता हामिद पहलवान जिले का टॉप हिस्ट्रीशीटर है और वह भाजपा का डर दिखाकर गांव के लोगों में खौफ पैदा करता है। रईस का आरोप था कि हामिद पहलवान का पूरा परिवार बदमाश है और गांव की भोली भाली जनता की जमीनों पर जबरन कब्जा कर उन्हें डराता धमकता है।

 

रईस ने आरोप लगाया कि हामिद ने उसे एक दिन पहले एक मदरसे की जमीन पर भी कब्जा कर लिया था जब उसने उसका विरोध किया तो हामिद पहलवान ने भाजपा का प्रेशर दिखाकर थाने में उसके खिलाफ झूठा मुकदमा लिखवा दिया। रईस ने आरोप लगाया कि हामिद पहलवान के परिवार के लोग अवैध हथियारों के साथ रील बनाकर उसको सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं और गांव की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं। विरोध करने पर आरोपी उनके साथ मारपीट भी करते हैं।

 

पीड़ित रईस ने एसएसपी हामिद पहलवान और उसके परिवार वालों की हिस्ट्री सीट सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments