एजेंसी, पटना। बिहार के राजधानी पटना में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम पर शुक्रवार को भाजपा कार्यकतार्ओं द्वारा कथित तौर पर पथराव और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दर्जनों भाजपा कार्यकतार्ओं ने कांग्रेस कार्यालय पर हमला किया, परिसर में खड़े एक ट्रक का शीशा तोड़ दिया और वोटर अधिकार यात्रा के पोस्टर फाड़ डाले।
हमलावरों ने कांग्रेस के झंडे को भी नोचकर फेंक दिया, जिससे तनाव बढ़ गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को रोकने की कोशिश कर रही है।बिहार में चल रहे राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। इस मामले को लेकर एनडीए के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पर लगातार हमलावर हैं।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ इस्तेमाल हुए अपमानजनक शब्द इस्तेमाल करने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पटना में कांग्रेस दफ्तर पर हुए बवाल के बाद पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है।
कांग्रेस ने कहा कि बिहार में गुठऊअराज अब पागल हो चुका है। भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा एक बार फिर बिहार की धरती पर बेनकाब हो गया है। आज सदाकत आश्रम स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर जिस प्रकार से भाजपाई दंगाइयों द्वारा हमला किया गया, कार्यकतार्ओं के सिर फोड़ दिए गए।