मेरठ पौड़ी हाईवे पर चलती बाइक पर खड़े होकर एक युवक ने किया खतरनाक बाइक स्टंट।
वीडीयो हो रहा वायरल, बाइक सवार की तलाश में पुलिस जुट गई हैं।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ-बिजनौर नेशनल हाईवे पर एक युवक का बाइक स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक मवाना थाना क्षेत्र के भैंसा टोल के पास बाइक पर खड़े होकर स्टंट करता नजर आ रहा है। युवक स्टंट कर अपनी और रोड पर चलने वाले राहगीरों की जान को जोखिम में डाल रहा है। युवक को किसी का जरा भी खौफ नहीं है। पुलिस का कोई ख़ौफ़ नहीं।
बाइक सवार युवक पूरी मस्ती में हाईवे पर स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा है। 52 सेकंड के इस वीडियो में युवक सड़क पर स्टंट करते हुए मेरठ पौड़ी हाईवे पर बने टोल प्लाजा को पार करता है। मेरठ में इस तरह के स्टंट वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। अभी दो दिन पूर्व भी इसी हाईवे का वीडियो वायरल हुआ था, उस वीडियो में भी एक युवक चलती बाइक पर खड़े होकर स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है।
वहीं, कुछ युवक कार की छत पर लेटकर या खिड़की में खड़े होकर भी स्टंट करते देखे गए। पुलिस वीडियो के आधार पर बाइक सवार युवक की पहचान करने में जुटी है। अधिकारियों ने कहा है कि, इस तरह के स्टंट सड़क सुरक्षा के लिए खतरा है, जिन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।