Wednesday, April 23, 2025
HomeTrendingSambhal Jama Masjid News: संभल मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष की बड़ी...

Sambhal Jama Masjid News: संभल मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष की बड़ी जीत, हाईकोर्ट ने मंजूर की ये बड़ी मांग


Sambhal Jama Masjid News: यूपी के संभल की शाही जामा मस्जिद विवाद में मुस्लिम पक्ष को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिली है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रंगाई पुताई की मस्जिद कमेटी की मांग को मंजूर किया है। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया (ASI) रंगाई पुताई का काम कराएगा। ASI को एक हफ्ते में व्हाइट वॉश का काम पूरा करना होगा।

आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) मस्जिद परिसर में साफ सफाई का काम पूरा भी करा चुका है, अब हाईकोर्ट के फैसले से मुस्लिम पक्ष को बड़ी राहत मिली है।

जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच ने यह आदेश दिया है, सिर्फ बाहरी परिसर में व्हाइट वॉश होगा। मस्जिद कमेटी ने बाहरी परिसर में ही रंगाई पुताई की इजाजत मांगी थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पहले ही साफ सफाई की मांग को मंजूर कर लिया था। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया मस्जिद परिसर में साफ सफाई का काम पूरा भी करा चुका है, अब हाईकोर्ट के फैसले से मुस्लिम पक्ष को बड़ी राहत मिली है।

संभल शाही जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए इसे अपनी बड़ी जीत बताया है और हाईकोर्ट का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट में मस्जिद पक्ष की जीत हुई है।

बता दें कि जामा मस्जिद कमेटी ने पिछली सुनवाई पर एएसआई की रिपोर्ट पर आपत्ति दाखिल की थी। एएसआई रिपोर्ट के आधार पर ही हाईकोर्ट ने रंगाई पुताई की इजाजत नहीं दी थी, एएसआई की रिपोर्ट में कहा गया था कि अभी रंगाई पुताई की जरूरत नहीं है। मस्जिद कमेटी की आपत्ति पर एएसआई ने अपना जवाब दाखिल किया था।

मस्जिद कमेटी ने एएसआई के जवाब पर भी आपत्ति की थी। जब हाईकोर्ट ने एएसआई की रिपोर्ट के आधार पर सिर्फ जामा मस्जिद की साफ सफाई का आदेश दिया था। संभल की शाही जामा मस्जिद में रंगाई पुताई, मरम्मत और लाइटिंग के काम की इजाजत दिए जाने की मांग को लेकर मस्जिद कमेटी ने याचिक दाखिल की थी। इस दौरान हिंदू पक्ष की तरफ से भी यह कहा गया है कि मरम्मत और पुताई होने से ढांचे को नुकसान हो सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments