Saturday, April 19, 2025
HomeTrendingपश्चिम बंगाल के हुगली में बड़ा हादसा, बॉल समझ उठा लिया बम,...

पश्चिम बंगाल के हुगली में बड़ा हादसा, बॉल समझ उठा लिया बम, धमाके में 1 बच्चे की मौत, दो अन्य घायल


कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में सोमवार को एक बम विस्फोट में एक किशोर लड़के की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह घटना हुगली जिले के पांडुआ में एक तालाब के पास हुई जहां लड़कों का एक समूह खेल रहा था।

ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि जख्मी बच्चों में एक ने अपना हाथ खो दिया। हादसे की खबर मिलने के बाद हुगली से बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी घटनास्थल के लिए रवाना हो गईं।

 बताया जा रहा है कि बच्चों ने खेलते वक्त बॉल समझ कर बम को उठा लिया। तभी बम फट गया।

 

 

चश्मदीदों ने बताया कि बच्चे खेल रहे थे, तभी किसी बच्चे ने गलती से बॉल समझकर बम उठा लिया। तभी ये फट गया। ब्लास्ट की चपेट में वहां खेल रहे कई बच्चे आ गए। बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। यहां 11 साल के राज विश्वास को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि एक बच्चे ने अपना हाथ खो दिया। पांडुआ हुगली लोकसभा सीट में तहत आता है। यहां से बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी घटनास्थल पर पहुंच गईं। उन्होंने मामले में NIA जांच की मांग की है। इतना ही नहीं लॉकेट धरने पर भी बैठ गईं, उनका कहना है कि जब तक जांच के आदेश नहीं होते, वे धरने पर ही बैठी रहेंगी।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, पांडुआ के तिन्ना नेताजीपल्ली कॉलोनी में कई बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे। अचानक स्थानीय लोगों ने धमाके की आवाज सुनी। जब उन्होंने वहां जाकर देखा तो कई बच्चे बम की चपेट में आ गए। इसके बाद लोगों ने बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल भी पहुंच गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि वहां बम किसने रखा। मृतक बच्चा बर्दवान के पल्ला का रहने वाला है। वह चाचा के यहां आया था। घायल बच्चों का नाम रूपम वल्लभ और सौरभ चौधरी बताया जा रहा है।

हुगली में ब्लास्ट ऐसे वक्त पर हुआ, जब यहां कुछ दिनों बाद लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। हुगली सीट पर 5वें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी। यहां से लॉकेट चटर्जी मौजूदा सांसद हैं। उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में टीएमसी की रत्ना जे को हराया था। इस बार भी बीजेपी ने हुगली से लॉकेट चटर्जी को टिकट दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments