Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutकिसानों ने की एनएच-119 पर प्रतिकर बढ़ाने की मांग

किसानों ने की एनएच-119 पर प्रतिकर बढ़ाने की मांग

  • कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें मेरठ-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग 119 का प्रतिकर बढ़ाने की मांग की।

ज्ञापन में बताया कि राजस्व ग्राम मोड खुर्द तहसील मवाना जिला मेरठ की भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग 119 के निर्माण हेतु अर्जित की गई है। राजस्व ग्राम मोड खुर्द का अभिनिर्णय लगभग 2240 रुपए प्रति वर्ग मीटर घोषित किया गया है। उक्त राजस्व की भूमि राष्ट्रीय राज्यमार्ग से बस्ती से सटी हुई भूमि है तथा उक्त अर्जित भूमि का बाजारी मूल्य निर्धारित सर्किल रेट से कई गुना अधिक है। अभिनिर्णय मूल्य 2240 रुपए प्रति वर्ग मीटर से किसान खुश नहीं है।

किसानों ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी मेरठ के न्यायालय में अपना आरबिट्रेशन भी दाखिल किया हुआ है। जिस पर अभी तक कोई सुनवाई नही की गयी है। इसलिए राजस्व ग्राम मोड खुर्द तहसील मवाना जिला मेरठ के आरबिट्रेशन की जल्द से जल्द सुनवाई कराई जाकर उक्त राजस्व ग्राम का अभिनिर्णय राजस्व ग्रम सदरपुर बहसूमा समसपुर सैफपुर फिरोजपुर के अभिनिर्णय को मध्य नजर रखते हुए घोषित किया जाए।

इस दौरान शकील, शाहनवाज, राजीव कुमार, धर्मपाल सिंह, हरीश मोहन, मदन पाल सिंह, ब्रजपाल सिंह, महेंद्र सिंह, मगन सिंह, यशवीर, ब्रजपाल, मुकेश, विजयपाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments