spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation Newsभगवती कॉलेज ने विस्फोट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी

भगवती कॉलेज ने विस्फोट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी

-

शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नं-01 के समीप आतंकवादियों द्वारा की गई कायराना हरकत कार बम विस्फोट द्वारा निर्मम नरसंहार में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने हेतु एक श्रद्धांजलि सभा महाविद्यालय प्रांगण में आहूत की गई जिसमें मृतकों की आत्मा की शांति हेतु 02 मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई।

 

 

इस श्रद्धांजलि समा को सम्बोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डा० संजीव कुमार अग्रवाल ने इस नरसंहार की कडे शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि यह कृत्य मानवता को तार-तार करने वाला है तथा भारत की एकता व अखण्डता को विचलित करने हेतु आतकंवादियों द्वारा किया गया असफल कुत्सित प्रयास है।

उन्होने इस घटना से पूर्व सुरक्षा एजेंजियों द्वारा आतंकवादियों की धरपकड तथा छापेमारी द्वारा आतंकवादियों के इरादों को विफल करने हेतु सुरक्षा एजेंसियों की सराहना की। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में आतंकवादियों ने अपनी गतिविधियों के प्रारूप को बदल लिया है। अब उच्च शिक्षित तथा व्यवसायिक आतंकवादी सक्रिय हो रहे है। अतः छात्रों की जिम्मेदारी है कि अज्ञात तथा संदिग्ध व्यक्तियों से सतर्क रहे तथा इस प्रकार की कोई भी सूचना तत्काल पुलिस अथवा मीडिया के माध्यम से प्रेषित करने का प्रयास करें। छात्र-छात्राओं द्वारा भी देश प्रेम के नारे लगाकर आतंकवादियों के इस कुत्सित प्रयास के प्रति अपना रोष व्यक्त किया।

दुख की इस घड़ी में भगवती कॉलेज के निदेशक डा० दीपक पिपलानी, संयम बंसल, ध्रुव रस्तौगी (एडवोकेट), राकेश पिपलानी, विभागाध्यक्ष डा राजीव कुमार शर्मा, सुशील शर्मा, डा अनीता कम्बोज, डा अजय सक्सैना, प्रशान्त, विनीता, डा सरला, डा संजन, मौ इनाम, अमित आज़ाद सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts