Tuesday, August 12, 2025
HomeCRIME NEWSMeerut News: बेंगलुरु पुलिस उठा ले गई मिरांडा गैंग का बदमाश, लॉरेंस...

Meerut News: बेंगलुरु पुलिस उठा ले गई मिरांडा गैंग का बदमाश, लॉरेंस बिश्नोई की धमकी देकर मांगी थी एक करोड़ की रंगदारी

शारदा रिपोर्टर मेरठ। बेंगलुरु पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर बेंगलुरु के व्यापारी को धमकी देकर एक करोड रुपए की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों की तलाश में छापेमारी की है। पुलिस ने मेडिकल थाना क्षेत्र से अमित मरिंडा गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है और उसके साथी बदमाशों की तलाश कर रही है। बदमाश ने बेंगलुरु के व्यापारी के बेटे को उठाने की धमकी देते हुए खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बताया था। पुलिस के अनुसार इन बदमाशों पर हैदराबाद से भी नशीले पदार्थों और अवैध हथियारों की सप्लाई का मुकदमा दर्ज है।

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बैंगलोर के व्यापारी से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मामले में बैंगलोर पुलिस और मेरठ पुलिस ने संयुक्त रूप से कुछ लोगों को उठाया है । जिसमें थाना मेडिकल के जागृति विहार सेक्टर 4 निवासी आशु यादव का नाम है।

आशु यादव 2016 में थाना मेडिकल से प्रशांत चौधरी उर्फ रॉबिन हत्याकांड में अमित मरिंडा और टिल्लू पंडित के साथ जेल गया था। अमित मरिंडा को लेकर कई राज्यों की पुलिस एक्शन मोड में है। बेंगलुरु पुलिस टिल्लू पंडित की तलाश में भी लगातार छापेमारी कर रही है सवाल उठता है कि बदमाशों पर इतने मुकदमें होने के बाद भी मेरठ पुलिस को जानकारी क्यों नहीं मिल पाती दूसरे प्रदेशों की पुलिस बदमाशों को पकड़ ले जाती है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments