Bareilly Police: बरेली के इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान मौके से पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, बरेली में कोतवाली पुलिस ने मंगलवार देर रात्रि मुठभेड़ के दौरान रामपुर के बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। रात करीब दो बजे पुलिस को सूचना मिली कि इस्लामिया ग्राउंड में कुछ संदिग्ध लोग मौजूद हैं। घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि जिस बदमाश को गोली लगी है, वह रामपुर जिले का निवासी गैंगस्टर गुलशन है। गुलशन और उसके साथी काफी समय से बरेली में रहकर चोरी और लूट की वारदात कर रहे थे।
चार फरवरी को इन्होंने पुराना रोडवेज स्टैंड पर दिल्ली निवासी महिला राखी के बैग से लाखों रुपए के जेवर पार कर दिए। राखी बरेली में अपने मायके आई हुई थी। अपने पति के साथ दिल्ली वापस लौट रही थीं, तभी बस में कुछ लोगों ने दंपती को घेरकर झगड़ा करना शुरू कर दिया। इसी दौरान बदमाश उनको बैग चोरी कर लिया था। कोतवाल अमित पांडेय ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
इन्हें किया गिरफ्तार
1. इरशाद अली पुत्र आशक अली निवासी ग्राम समोदिया थाना स्वार जिला रामपुर
2. नन्हे अली पुत्र दुल्ला निवासी ग्राम ऐंचौरा थाना पटवाई जिला रामपुर
3. गुलशन पुत्र घसीटा निवासी हमीदाबाद थाना बिलासपुर जिला रामपुर
4. सैफ खान पुत्र मुनव्वर निवासी हमीदाबाद थाना बिलासपुर जिला रामपुर
5. मोहम्मद सोनू पुत्र नन्हेअली निवासी हमीदाबाद थाना बिलासपुर जिला रामपुर
6. सद्दाम पुत्र खुर्शीद निवासी हमीदाबाद थाना बिलासपुर जिला रामपुर