Friday, September 12, 2025
HomeCRIME NEWSBareilly murder: बीड़ी देने से मना करने पर लोडर चालक की हत्या,...

Bareilly murder: बीड़ी देने से मना करने पर लोडर चालक की हत्या, फावड़े से सीने पर किए कई प्रहार

  •  घटना का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल।

बरेली। एक लोडर चालक की फावड़े से हत्या कर दी गई। बीड़ी नहीं देने पर आरोपी ने लोडर चालक पर फावड़े से हमला कर दिया। उसके सीने पर कई वार किए। लोडर चालक जोर से चीखे और सड़क पर गिर गए। चीख सुनकर बेटा दौड़ा आया, देखा पिता जमीन पर मृत पड़े हैं। उसने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह फरार हो गया। पूरा घटनाक्रम पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था। हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सोमवार देर रात 11 बजे बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र की है।

बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के उडला जागीर निवासी अब्दुल हमीद (53) लोडर चलाता था। ठिरिया निजामत खां में जावेद खां की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से वह रेत-बजरी को लोगों के घर डिलेवर करने का काम करता था। सोमवार रात भी वह कैंट थाना क्षेत्र के ठिरिया निजामत खां रोड पर रेत-बजरी लेकर गया था। उसके साथ उसका बेटा नदीम भी था।

नदीम रेत-बजरी के पैसे लेने गया हुआ था। हमीद, अपने लोडर के पास खड़ा था। शहरोज नाम का एक व्यक्ति उसके पास आया। उसने उससे बीड़ी मांगी। हमीद ने बीड़ी देने से मना किया। शहरोज को यह बात अच्छी नहीं लगी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुस्से में शहरोज ने हमीद के लोडर पर रखा फावड़ा उठाया और उसके सीने पर वार कर दिया। फावड़े के वार से हमीद जमीन पर गिर गया। वह जोर से चीखा। पास मौजूद उसका बेटा नदीम दौड़ते हुए पहुंचा।

अब्दुल हमीद जमीन पर गिरे थे, उनकी मौत हो गई थी। नदीम ने शहरोज को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह धक्का देकर फरार हो गया। देखते ही देखते काफी संख्या में लोग पहुंच गए। पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजा गया। उधर, पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को उसके घर के पास से अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। सीसीटीवी में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है। फुटेज में देखा जा सकता कि एक व्यक्ति आता है और कुछ बातचीत होती है, उसके बाद वह व्यक्ति दूसरे व्यक्ति पर फावड़े से हमला कर देता है। एक के बाद एक कई वार करता है। इसके बाद वह जमीन पर गिर जाता है। फिर एक युवक वहां पर दौड़ता हुआ आता है।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि कैंट में सोमवार रात किसी बात को लेकर दो लोगों में कहासुनी हुई। जिसके बाद ठिरिया निजामत खां के शहरोज ने अब्दुल हमीद पर फावड़े से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मैं खुद घटनास्थल पर गया था। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि हत्या की वजह क्या है। मौके पर शांति है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments