spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, January 9, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSports Newsबांग्लादेश 233 पर आउट, मोमिन का शानदार शतक

बांग्लादेश 233 पर आउट, मोमिन का शानदार शतक

-

  • यशस्वी जायसवाल 72 रन बनाकर आउट।

एजेंसी, कानपुर। ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रहे भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे मैच में चौथे दिन भारत ने बांग्लादेश को 233 पर आउट कर दिया। भारत ने समाचार लिखे जाने तक दो विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिये हैं। यशस्वी जायसवाल 72 रन और रोहित शर्मा 23 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। मोमिन उल हक ने शानदार शतक जमाया।

बांग्लादेश को 233 रनों पर आउट करने में जसप्रीत बुमराह ने तीन, आकाशदीप, सिराज और अश्विन ने दो दो विकेट लिये। वहीं टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की और शुरु के तीन ओवरों में पचास रन ठोक दिये। इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश का 5वां विकेट गिराने के लिए शानदार कैच लपका है।

मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी पर लिटन दास ने मिड आॅफ की दिशा में शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वहां रोहित शर्मा ने उनका कैच पकड़ लिया। लिटन दास ने इस मुकाबले में 13 रनों की पारी खेली है।टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश का 5वां विकेट गिराने के लिए शानदार कैच लपका है। मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी पर लिटन दास ने मिड आॅफ की दिशा में शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वहां रोहित शर्मा ने उनका कैच पकड़ लिया।

लिटन दास ने इस मुकाबले में 13 रनों की पारी खेली है।दो दिन लगातार मैच रद्द होने के बाद आखिरीकार दोनों टीम मैदान पर है। बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी कर रही है। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने के लिए आए हैं।टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण नहीं खेला जा सका। टीम स्टेडियम तक तो पहुंची, लेकिन गीले मैदान ने खिलाड़ियों को ग्राउंड पर उतरने का एक भी मौका नहीं दिया।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts