मेरठ– दंपति का गलत ऑपरेशन करने और लाखों रुपए एंठने को लेकर अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ पर कार्यवाही की मांग को लेकर मवाना की रहने वाली योगिता सोमवार (30 सितंबर) को कलेक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान उन्होंने एक शिकायत पत्र सौंपते हुए समस्या के समाधान की मांग की।
योगिता ने बताया कि हाल ही में उसका और उसके पति विपिन वर्मा का एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें दोनों को कई जगह गंभीर चोट आई। जिसके बाद वह हस्तिनापुर स्थित सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराने के बाद के बाद गंगानगर स्थित दिव्य ज्योति अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे। आरोप है कि, दिव्या ज्योति अस्पताल के चिकित्सक एसके वर्मा और स्टाफ ने दोनों के उपचार के नाम पर लाखों रुपए की मोटी रकम का बिल चार्ज किया गया। जबकि, जब इलाज कराने के अस्पताल प्रबंधन से पक्के बिल मांगे गए तो अस्पताल ने बिल नहीं दिए।
आरोप यह भी है कि, पति विपिन के हाथ में दो जगह हड्डी टूटी होने के बाद भी चिकित्सा एसके वर्मा ने एक जगह ऑपरेशन कर प्रार्थिनी के पति के हाथ में प्लेट लगा दी। लगभग 10 दिन पूर्व प्रार्थिनी के पति के हाथ में दर्द होने पर प्रार्थिनी ने अपने पति को अन्य चिकित्सकों के यहां दिखाया तो हमें पता लगा प्रार्थिनी के पति की हाथ में चिकित्सा एसके वर्मा ने जो प्लेट लगाई है, उसमें बेहद लापरवाही की गई। और प्रार्थिनी के पति की कोहनी के नीचे फैक्चर का उपचार नहीं किया गया। साथ ही हड्डी की बोन इणफटिंग नहीं होने के चलते प्लेट के ऊपर के दो बोल्ट लूज हो गए हैं। जिसके चलते प्रार्थिनी के पति अपने हाथ का दोबारा ऑपरेशन करने को मजबूर है।
प्रार्थिनी के पति इस मामले को लेकर जब अस्पताल में गये एवं मामले की जानकारी दी तो अस्पताल प्रबंधन ने उपचार करने से साफ मना कर दिया। प्रार्थिनी के पति ने जानकारी की तो पता चला कि चिकित्सक व अस्पताल की ओर से पहले भी कई लापरवाही की जा चुकी है। योगिता ने चिकित्सक एसके वर्मा और दिव्य ज्योति अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए कानूनी एवं विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है। जिससे भविष्य में दिव्य ज्योति अस्पताल और चिकित्सक एसके वर्मा किसी अन्य के साथ ऐसी लापरवाही न कर सके।