– सुबह की सैर पर निकले तीनों लोगों की मौत, दुघर्टना के बाद पिकअप चालक हुआ फरार
बहराइच। बलरामपुर मार्ग पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सुबह की सैर पर निकले तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुहापारा गौरा गांव के राजेश द्विवेदी (50 वर्ष), संतोष कुमारी (57 वर्ष) और जयंती (55 वर्ष) के रूप में हुई है।
घटना सुबह करीब 6 बजे की है। टक्कर के बाद पिकअप वाहन एक शीशम के पेड़ से टकराकर रुक गया। चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और मृतकों के परिजनों को दी। घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, राजेश सुबह टहलते हुए खेत जा रहे थे। संतोष कुमारी और जयंती पास के पार्क से टहलकर वापस लौट रही थीं। तभी यह हादसा हुआ।
दरगाह थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।