बागपत। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर थाना चांदीनगर क्षेत्र के सफार्बाद गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया है।
बीती देर शाम सफार्बाद गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने एक करीब 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने देखा पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो स्थानीय चांदीनगर थाने को सूचना दी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चांदीनगर राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे, जहां वाहन की टक्कर लगने से व्यक्ति की मौत हो चुकी थी।
थाना प्रभारी ने युवक की तलाशी पुलिसकर्मियों से कराई तो उसकी जेब से बहुत से कागज मिले और आईडी मिली, लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी ने व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है।
थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि युवक स्काई ब्लू पैंट व शर्ट और जैकेट पहने है। उसके हाथ पर नेपाल लिखा है। वहीं युवक देखने में मंदबुद्धि लग रहा है। पहचान न होने पर पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया है।