Home Baghpat बागपत: पुलिस ने चलाया संदिग्ध चेकिंग अभियान

बागपत: पुलिस ने चलाया संदिग्ध चेकिंग अभियान

0

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के काटे चालान


शारदा न्यूज़, बागपत। पुलिस ने सभी बॉर्डर चौकिया पर चलाया सघन चेकिंग अभियान संदिग्ध वाहनों की ली तलाशी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के कांटे चालान सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों ने देर रात तक चौकी क्षेत्र में पहुंच कर लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज और पुलिस कर्मियों को किया निर्देशित।

बागपत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर सभी चौकी क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। बॉर्डर चौकिया पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए अन्य जनपदों से बागपत जनपद में आ रहे संदिग्ध सैकड़ो वाहनों की सघन तलाशी कराई।

निवाड़ा चौकी, बड़ागांव चौकी, भड़ल चौकी, बालैनी हिंडन चौकी पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, हालांकि पुलिस को इस दौरान आपत्तिजनक कुछ भी नहीं मिला लेकिन पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 30 वाहन चालकों के चालान किया चेकिंग अभियान को लेकर लगातार क्षेत्राधिकार सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज लेने चौकिया पर पहुंचे।

बागपत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है और पुलिस कर्मियों को सुरक्षा के मद्दे नजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं अगर कोई भी पुलिस कर्मी ड्यूटी में लापरवाही करता पाया गया तो उसे पर कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here