बागपत। छपरौली थाना पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान मुरादनगर थाना क्षेत्र के चितौडा निवासी विक्की को पकड़ा गया।
मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गोली लगी। पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। विक्की पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी।
बदमाश के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। छपरौली थाना प्रभारी देवेश कुमार शर्मा के अनुसार, बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने समय रहते उसे पकड़ लिया। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।