- कोचिंग जाते समय युवक ने दोस्तों के साथ की छेड़छाड़।
- रिपोर्ट दर्ज, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।
कानपुर। किदवई नगर में अपने साथियों के साथ कोचिंग जा रही कक्षा 11 की छात्रा को शोहदे ने रोक कर छेड़खानी के बाद थप्पड़ जड़ दिए, यही नहीं उसके मुंह पर थूक भी दिया। साथी छात्रों ने बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी पीटा, जिसमें एक छात्र का चश्मा टूट गया। छात्रा ने घर पहुंच पूरी आपबीती बताई, जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने किदवई नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
केशव नगर निवासी महिला के मुताबिक उनके पति की मृत्यु हो चुकी है। उनकी बेटी निजी स्कूल में 11वीं की छात्रा है।
छात्रा की मां ने बताया कि साकेत नगर स्थित एक इंटर कॉलेज के पास रहने वाला यश कुमार उनकी बेटी को करीब तीन साल से परेशान कर रहा है। 8 सितंबर को बेटी अपनी सहेली व दो अन्य छात्रों के साथ कोचिंग से लौट रही थी तो यश कुमार ने अपने 8-10 साथियों के साथ उसे रोक लिया।
इसके बाद उसे तीन तमाचे जड़ दिए। इसके बाद उसके चेहरे पर थूक दिया। साथी छात्रों ने विरोध किया तो आरोपी के साथियों ने उसे भी पीटा। लोगों के जुटने पर आरोपी मौके से भाग निकले। आरोप है कि युवक ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है।
नौबस्ता थाना प्रभारी ने बताया कि युवक पहले छात्रा के मकान में किराए पर रहता था। अब दूसरी जगह रहता है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।



