Home उत्तर प्रदेश Meerut आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का मेरठ एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन, जमकर...

आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का मेरठ एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन, जमकर किया हंगामा

0
  • सुनवाई न होने पर धरने की चेतावनी।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में एसएसपी ऑफिस पहुंच गए और जमकर प्रदर्शन करते हुए एसएसपी ऑफिस परिसर में जमीन पर बैठ गए। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव के रहने वाले दबंगों पर गांव की सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं प्रदर्शन कर रहे आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने न्याय न मिलने पर एसएसपी ऑफिस पर अनिश्चितकाल के धरने की चेतावनी दे डाली।

मामला रोहटा थाना क्षेत्र स्थित गांव किनोनी का है। शुक्रवार को भारी संख्या में गांव के लोग आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए एसएसपी ऑफिस परिसर में जमीन पर बैठ गए। प्रदर्शन के दौरान आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि गांव का ही रहने वाला दबंग राजेश पुत्र हुकुम सिंह सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। इस दौरान पीड़ित लोगों ने बताया कि मामले की शिकायत कितनी बार जिला अधिकारी से भी की जा चुकी है लेकिन दबंग के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई।

प्रदर्शन करने वाले लोगों ने एसएसपी को दबंग के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र दिया और दबंग पर कार्यवाही न होने पर एसएसपी ऑफिस पर अनिश्चितकाल का धरना देने की धमकी दे डाली। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी विपिन ताड़ा ने मामले की जांच कर दबंग पर सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

वही प्रदर्शन के दौरान आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर आरोपी पर कार्यवाही नहीं होती है तो वह मजबूरन एसएसपी ऑफिस पर अनिश्चितकाल का धरना देकर बैठ जाएंगे।

प्रदर्शन करने के दौरान आजाद समाज पार्टी के मेरठ मंडल अध्यक्ष सागर लिसाड़ी और भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here