Home उत्तर प्रदेश Ayodhya अयोध्या: राम नगरी में थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठ गये ‘बजरंगबली’,...

अयोध्या: राम नगरी में थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठ गये ‘बजरंगबली’, फिर हुआ कुछ ऐसा…

0
  • राम नगरी में थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठकर ‘बजरंगबली’ ने ली सलामी।

अयोध्या। स्वतंत्रता दिवस पर रामनगरी के राम जन्मभूमि थाना में एक अनोखी घटना सामने आई है। थाने में मौजूद जब सभी अधिकारी और सिपाही ध्वजारोहण कर रहे थे तो बजरंगबली के रूप में बंदर थाना अध्यक्ष की सीट पर बैठकर देख रेख कर रहा था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद इंस्पेक्टर देवेन्द्र पाण्डेय अपने केबिन पहुंचे तो बैठे बजरंबली को सलूट करते हुए कहा, ‘जय हिंद सर’. इस अद्भुत घटना को देख कर लोग चौक गए। ऐसा कहा जाता है कि बजरंगबली अयोध्या के कोतवाल हैं। अयोध्याधाम की सुरक्षा करते हैं। ऐसे में 15 अगस्त पर थाना राम जन्मभूमि में प्रगट होना काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

थाना प्रभारी देवेंद्र पांडे ने बताया कि अयोध्या में जब से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ है। इसके बाद से ही प्रतिदिन यह बंदर राम जन्मभूमि थाने में पहुंचता है। प्रतिदिन फल और बिस्किट भी खातें हैं। थाने को अपने घर सा महसूस कर रहे हैं। जिसके कारण रोज सुबह 9:00 बजते ही पहुंच जाते हैं और लगभग 2 घंटे तक थाने में ही मौजूद रहते हैं। लेकिन इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं करते है।

थाना प्रभारी ने बताया कि थाने में जब ध्वजारोहण किया जा रहा था और सभी पुलिसकर्मी राष्ट्रगान कर रहे थे। इस दौरान बंदर ने थाने में प्रवेश किया और सीट पर जाकर बैठ गया। ध्वजारोहण के बाद अपने चेंबर पर पहुंचे तो साक्षात हनुमान जी के रूप में बंदर विराजमान दिखाई दिया। इस दौरान मन हुआ और खड़े होकर सेल्यूट कर दिया। इसके बाद मैंने बिस्किट दिया, खाने के बाद बंदर चला गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here