Home उत्तर प्रदेश श्रद्धालुओं का पिकअप वाहन कंटेनर से टकराया, मची चीख-पुकार, तीन की मौत,...

श्रद्धालुओं का पिकअप वाहन कंटेनर से टकराया, मची चीख-पुकार, तीन की मौत, 17 घायल

0
  • कंटेनर से टकराई पिकअप, 
  • महिला समेत 3 श्रद्धालुओं की मौत,
  • हादसे में करीब 17 लोग घायल हो गए।

कौशांबी। शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब 7 बजे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप रोड पर खड़ी कंटेनर से भिड़ गई। हादसे में घटनास्थल पर ही महिला समेत तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। एक श्रद्धालु की हालत गंभीर बताई जा रही है। डीएम, एसपी समेत अन्य अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के गुलामीपुर नेशनल हाईवे 2 की है। बताया जा रहा है सुबह लगभग 7 बजे छत्तीसगढ़ के रहने वाले तकरीबन 20 श्रद्धालु एक पिकअप में सवार होकर वृंदावन दर्शन करके घर लौट रहे थे। जैसे ही पिकअप गुलामीपुर नेशनल हाईवे के पास पहुंची सामने खड़ी कंटेनर उसकी टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण सड़क दुर्घटना में आरती देवी (58), मुन्नी पाल (65) और फेकू (67) की मौके पर ही मौत हो गई।

चीख-पुकार सुनकर आसपास रहे लोग भाग कर मौके पर पहुंचे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएससी सिराथू में भर्ती कराया। डीएम व एसपी भी मौके पर पहुंच गए। कुछ मरीजों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि एक की हालत गंभीर होने पर उसको प्रयागराज के एसआरएन रेफर किया गया।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक कांवड़ियों का जत्था जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ से करीब 8 दिन पहले चला था। कांवड़िया अयोध्या और मथुरा के दर्शन करने के बाद वाराणसी जा रहे थे। सुबह करीब 5:30 बजे के आसपास गुलामीपुर थाना अंतर्गत एक एक्सीडेंट हुआ है।

ड्राइवर ने पूछताछ में बताया है कि उसे लग रहा था कि बगल में गाड़ी चल रही है, जबकि वह गाड़ी खड़ी थी। ऐसा लग रहा है कि खड़ी गाड़ी में टक्कर हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था, उसमें से महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है, घायलों का इलाज चल रहा है। इसमें मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here