Wednesday, August 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमवाना क्षेत्र में ऑटो चालक ने महिला से की लूटपाट, जांच में...

मवाना क्षेत्र में ऑटो चालक ने महिला से की लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मवाना क्षेत्र में एक महिला के साथ आॅटो चालक ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार रात पीलीभीत की रहने वाली सीमा भारती अपने दो बच्चों के साथ दिल्ली से अपनी बहन से मिलने हस्तिनापुर जा रही थी। भैंसाली बस स्टैंड से महिला ने हस्तिनापुर के लिए एक टेंपो बुक किया। टेंपो चालक उसे मवाना खुर्द से बहसूमा बाईपास की ओर ले गया। रास्ता गलत देखकर जब सीमा ने आपत्ति जताई तो चालक ने चाकू दिखाकर चुपा बैठने को कहा।

एक सुनसान कच्चे रास्ते पर ले जाकर चालक ने महिला के हाथ पर चाकू से वार किया। उसका पर्स छीन लिया, जिसमें करीब 30 हजार रुपए नकद और सोने के जेवरात थे। इनमें अंगूठी, कुंडल, मंगलसूत्र, बाली, पायल, बिछुआ और बच्चों के कड़े शामिल थे।

महिला ने आरोपी का फोटो अपने मोबाइल से खींच लिया। फोटो खिंचते देख चालक मोबाइल छीनने लगा। महिला ने मोबाइल सड़क पर फेंक दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जिस पर आरोपी आॅटो लेकर फरार हो गया।

सीमा ने मवाना थाने पहुंचकर रात करीब 9:00 बजे आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सीओ मवाना संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि टेंपो के नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments