शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना के सपा विधायक अतुल प्रधान ने पीवीवीएनएल की एमडी ईशा दूहन से मिल कर उन्हें विधानसभा क्षेत्र में हो रही बिजली की समस्याओं से अवगत कराया।
एमडी कार्यालय पर हुई वार्ता में विधायक अतुल प्रधान ने उन्हें अवगत कराया कि सरधना विधानसभा के ग्रामों व कस्बों में बिजली की लगातार कटौती और सही समयानुसार न आना किसानों और नागरिकों के लिए समस्या बनी है। एबीसी केबल का लगातार जलना व खराब होना तथा आबादी बढ़ने से घरों के ऊपर से गुजरने वाली एचटी लाइन वहां हर समय खतरा बना रहता है। ट्रांस्फॉर्मरों पर लोड ज्यादा होने के कारण वो आए दिन खराब होते रहते हैं। एचटी लाइन नीचे लटकी रहती है। ये ठीक की जाएं।