Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरठ: पेड़ों के कटान को लेकर धरने पर बैठे अतुल प्रधान, पढ़िए...

मेरठ: पेड़ों के कटान को लेकर धरने पर बैठे अतुल प्रधान, पढ़िए पूरी खबर

0
अतुल प्रधान

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कांवड पटरी मार्ग पर पेड़ों के कटान का सिलसिला लगातार जारी है। जिसका विरोध लगातार सरधना से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान कर रहे हैं। वहीं बुधवार को अतुल प्रधान अपने समर्थकों के साथ मुख्य वन संरक्षक से मिलने पहुंचे। लेकिन डीएफओ अपने कक्ष में नहीं थे। इस बात से गुस्साए सपा विधायक अतुल प्रधान कक्ष के बाहर ही धरने पर बैठ गए।

अतुल प्रधान पहले कावड़ पटरी मार्ग पहुंचे थे और उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि कर्मचारियों की मिली भगत से कावड़ पटरी मार्ग से रोजाना हजारों पेड़ काटे जा रहे हैं, जो गलत है। इसको लेकर वह डीएफओ राजेश कुमार से मिले। लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने पर मंगलवार को अतुल प्रधान अपने समर्थकों के साथ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे से मिले और इस समस्या के समाधान की मांग की। वहीं बुधवार को अतुल प्रधान अपने समर्थकों के साथ मुख्य वन संरक्षक से मिलने पहुंचे। लेकिन डीएफओ अपने कक्ष में नहीं थे।

इस बात से गुस्साए सपा विधायक अतुल प्रधान कक्ष के बाहर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि डीएफओ राजेश कुमार ने मिलने का समय दिया था लेकिन समय देने के बावजूद डीएफओ को नहीं मिले, जो गलत बात है।

सपा विधायक अतुल प्रधान ने बताया कि पेड़ों का कटान भविष्य के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है। जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि जब तक पेड़ों का कटान बंद नहीं होगा। तब तक आंदोलन जारी रखेंगे।

 

यह खबर भी पढ़िए-

Breaking News Meerut: मुख्य वन संरक्षक के दफ्तर पर धरने पर बैठे अतुल प्रधान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here