शारदा रिपोर्टर मेरठ। हस्तिनापुर के गांव बस्तौरा में दबंगों ने कश्यप समाज के परिवार पर महिलाओं पर रंग डालने का विरोध करने पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला सहित कई घायल हुए। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते सोमवार को कश्यप समाज के लोगों ने एसएसपी आॅफिस पर धरना प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की।
गांव बस्तौरा का रहने वाला ठाकुर समाज का विपिन उर्फ गूंगा पुत्र विजय चौहान होली के दिन अपने साथ दो दर्जन लोगों को लेकर गांव के ही रहने वाले कश्यप समाज के युवक सोलंकी के घर पहुंचा। इस दौरान आरोपी घर में मौजूद महिलाओं को रंग लगाने लगे। सोलंकी के विरोध करने पर आरोपी विपिन ने सूरज, नितिंज, ललित और भूरी सहित करीब एक दर्जन अज्ञात दबंग को के साथ मिलकर सोलंकी के घर में घुसकर उसके भाई हरीश पर बलकटी से हमला बोल दिया। हमले में हरीश गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा।
महिलाओं ने दबंगों का विरोध किया, तो दबंगों ने लाठी डंडों और धारदार हथियारों से महिलाओं रजनी और मीनू के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। हमले में हरीश, शिवम, मल्लू, चीनू ,राजन, रवि और महिला रजनी सहित मीनू गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकट स्थित सीएससी में भर्ती करा दिया था। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस ने दबंगों का मारपीट की मामूली धाराओं में चालान कर मामले से पल्ला झाड़ लिया है।
सोमवार को पीड़ित परिवार और गांव के सैकड़ो लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने एसएसपी ऑफिस पर धरना देकर प्रदर्शन कर दिया। पीड़ित परिवार और गांव के लोग थाना पुलिस पर दबंगों से मिली भगत का आरोप लगा रहे थे। उन्होंने मामले की शिकायत एसएसपी से की, एसएसपी ने उन्हें जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।