– पैर में गोली मारकर पकड़ा।
मुरादाबाद। पुलिस ने एक मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली मारकर गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश एटीएम चोरी की वारदात में शामिल थे। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है। पुलिस वारदात में शामिल इनके बाकी साथियों की तलाश में जुटी है।
मुरादाबाद में 24 नवंबर की रात लोको सेड पुल के पास देर रात बदमाश पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम मशीन उखाड़कर ले गए। वारदात का पता सुबह लगा तो हड़कंप मच गया था। वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरे को स्प्रे कर धुंधला कर दिया। जिससे उनकी पहचान नहीं हो सके।
एटीएम मशीन में उस समय सात लाख रुपये का कैश माजूद था। पुलिस तभी से बदमाशों की तलाश में जुटी थी। सर्विलांस और मशीन की जीपीएस चिप के आधार पर पुलिस बदमाशों के करीब पहुंची। इसके बाद मंगलवार सुबह पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन दोनों ने भागने का प्रयास करते हुए फायर कर दिया। जिस पर जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए।