शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा में मकान पर कब्जा करने पहुंचे दबंगों का विरोध परिवार के लोगों को उस समय भारी पड़ गया, जब दबंगों ने मकान में मौजूद बच्चों पर हमला बोल दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने कार्यवाही नही की। इसी को लेकर पीड़ित सोमवार को एसएसपी आॅफिस पहुंचा और दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
कंकरखेड़ा के रहने वाले बाबू पुत्र वहाब ने सोमवार को एसएसपी आॅफिस पहुंच कर बताया कि उसका मकान चौक मौहल्ला में मौजूद है। बाबू ने बताया कि वह बीमार चल रहा है। रविवार को उसकी पत्नी उसे दवा दिलाने के लिए गई थी। घर में केवल बच्चे मौजूद थे। इसी दौरान शेर मोहम्मद और इकराम अपने साथ महिला सलमा को लेकर उसके घर में घुसने का प्रयास करने लगे।
इस दौरान उसके बच्चों ने दबंगों का विरोध किया, तो दबंगों ने बच्चों की पिटाई कर दी। आरोप है कि दबंगों के पास हथियार थे। आहरोपी घर में मौजूद कीमती सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर दबंग पर कार्यवाही की मांग की।