Home Meerut रोते हुए मेरठ एसएसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता, कप्तान से की शिकायत 

रोते हुए मेरठ एसएसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता, कप्तान से की शिकायत 

0
  • बेटी होने पर घर से निकलने का आरोप,
  • न्याय को भटक रही पीड़िता पहुंची एसएसपी ऑफिस,
  • एसएसपी ने मामले की जांच कराकर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही का भरोसा दिया।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के पहलाद नगर की रहने वाली आरती का आरोप है कि उसकी शादी 2 साल पहले परम पुरी के रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी। शादी के डेढ़ वर्ष बाद आरती ने एक बेटी को जन्म दिया इसके बाद आरोपी पति और उसके परिवार वाले आरती का उत्पीड़न करने लगे और उसे घर से निकाल दिया तभी से पीडित न्याय के लिए भटक रही है लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है। पीड़िता अपनी मासूम बच्ची के साथ सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच गई और एसएसपी से न्याय मांगा।

सोमवार को प्रहलाद नगर की रहने वाली आरती ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि उसकी शादी करीब 2 साल पहले ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले शिवरस्तोगी के साथ संपन्न हुई थी शादी के डेढ़ साल बाद आरती ने एक बेटी को जन्म दिया। जिसके बाद आरोपी पति और उसके परिवार वाले आरती का उत्पीड़न करने लगे।

पीड़िता का आरोप है कि उसने मामले की जानकारी लिसाड़ी गेट पुलिस को दी, पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मुकदमा तो कायम कर लिया, लेकिन आरोपियों पर कार्यवाही नहीं की। इसी के चलते आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने पीड़िता की एक फर्जी आईडी बनाकर उसके फोटो को वायरल कर दिए।

पीड़िता अपनी मासूम बच्ची के साथ सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच गई और रोते हुए एसएसपी से न्याय मांगा। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने मामले की जांच कराकर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही का भरोसा दिया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here