spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 27, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingMahakumbh 2025 Prayagraj: महाकुंभ 2025 में भक्तों के लिए UPSRTC की बड़ी...

Mahakumbh 2025 Prayagraj: महाकुंभ 2025 में भक्तों के लिए UPSRTC की बड़ी तैयारी, करीब 5000-6000 बसों की व्यवस्था

-


Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ 2025 का आयोजन होगा। महाकुंभ 2025 मेले में भक्तों की सहायता के लिए 5000 से अधिक विशेष बसें तैनात की जाएंगी।

अपर मेला अधिकारी महाकुंभ, विवेक चतुर्वेदी ने कहा, “परिवहन विभाग ने रोडवेज की बसों की करीब 5-6 हजार बसों की व्यवस्था की है। इसके अलावा 550 इलेक्ट्रॉनिक बसें भी चल रही हैं। मेला अवधि में हम 3 अस्थायी बस अड्डे बना रहे हैं। तीनों अस्थायी बस अड्डों का निर्माण शुरू हो गया है, ADG ट्रैफिक की अध्यक्षता में बैठी समिति ने इसका रूट तय कर दिया है और उसी पर बस चलेगी, जिससे आम श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।”

 

 

महाकुंभ 2025 के लिए यूपी रोडवेज बसों की व्यवस्था

प्रयागराज में लगभग 5000-6000 बसों को लगाया गया है। यहीं नहीं 550 इलेक्ट्रिक बसें भी चलाईं जाएंगी, जिससे श्रद्धालुओं को आवाजाही में परेशानी न हो। प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ की तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। इस बार कुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया गया है। ऐसे में यूपी रोडवेज की ओर से भी तैयारी की गई है। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में लगभग 5000-6000 बसों को लगाया गया है। यहीं नहीं 550 इलेक्ट्रिक बसें भी चलाईं जाएंगी, जिससे श्रद्धालुओं को आवाजाही में परेशानी न हो।

प्रयागराज के एडीएम विवेक चतुवेर्दी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि महाकुंभ 2025 के पीक दिनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे जिनके आने-जाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से व्यवस्था की गई है, इसके लिए लगभग 5000-6000 बसों की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 550 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।

तीन अस्थायी बस स्टैंड का हो रहा निर्माण

एडीएम ने कहा कि हमने महाकुंभ के आसपास 3 अस्थायी बस स्टेशन का निर्माण शुरू किया है। इनमें से एक कचार की तरफ बनाया जा रहा है है, एक बस स्टैंड नैनी में और एक झूंसी में अस्थायी बस स्टैंड का निर्माण शुरू हो गया है। इन सभी का निर्माण समय से पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही 550 इलेक्ट्रिक बसें भी मंगाई हैं जो मेले के दौरान पूरे शहर में चलेंगी। एडीजी ट्रैफिक के अध्यक्षता में कमेटी ने उसका रूट फिक्स किया है। जिससे आम श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी।

प्रयागराज मेला क्षेत्र में आज से इन बसों का संचालन शुरू हो गया है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय रेल की और से भी कुंभ के दौरान अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का ऐलान किया गया है। कुंभ में आने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से घोषणा की गई है कि जनरल कोच में सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए टिकट खरीदना जरूरी नहीं होगा।

महाकुंभ 2025 शुरू होने से पहले ही कुंभनगरी में साधु-संतों और तमाम अखाड़ों का पहुंचना शुरू हो गया है। ये अखाड़े छावनी में अपनी-अपनी जगहों पर पहुंचने लगे हैं। कुछ दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कुंभ की तैयारियों का जायजा लिया था और अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts