Home Jammu and Kashmir News जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सेना ने दो आतंकवादी मार गिराए

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सेना ने दो आतंकवादी मार गिराए

0

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ठोंक दिया। सेना ने बताया कि आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामुल्ला जिले में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। सेना ने बताया कि चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, साथ ही कहा कि अभियान जारी है। सोपोर में आज कम से कम दो आतंकवादी मारे गए। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

 

 

सोपोर SSP दिव्या डी. ने सोपोर मुठभेड़ पर कहा, “कल रात सोपोर में सुरक्षाबलों को दो आतंकवादियों के बारे में सूचना मिली। हमने तुरंत संयुक्त सुरक्षाबलों के साथ घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया… ऑपरेशन अभी भी जारी है। दो आतंकवादी मारे गए हैं, उनकी पहचान की जा रही है। भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। तलाशी अभियान अब भी जारी है।”

भारतीय सेना की चिनार कोर ने बताया आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पानीपुरा, सोपोर, बारामुल्ला में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। हमारे सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की। अभियान जारी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here