Home Education News एन ए एस कॉलेज में पुरातन सम्मेलन 1 दिसंबर को

एन ए एस कॉलेज में पुरातन सम्मेलन 1 दिसंबर को

0
एन ए एस कॉलेज में पुरातन सम्मेलन 1 दिसंबर को

शारदा रिपोर्टर मेरठ। एनएएस कॉलेज, में एक दिसंबर को होने वाले पुरातन छात्र सम्मेलन को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

कॉन्फ्रेंस में कॉलेज के प्रबन्ध समिति के सचिव अमित कुमार शर्मा, सदस्य राजेन्द्र शर्मा, प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल एवं पुरातन छात्र परिषद के कार्यकारी सचिव विष्णु कुमार शर्मा ने परिसर के तत्वाधान में होने वाले पुरातन छात्र सम्मेलन के विषय में जानकारी दी।

1 दिसम्बर को पुरातन छात्र हरिओम वत्स, पूर्व निदेशक पाठ्यक्रम इसरो मुख्य अतिथि होंगे। कॉलेज के इतिहास में प्रथम बार यह भव्य आयोजन हो रहा है। कॉलेज के प्रबन्ध समिति के सचिव एवं प्रधानाचार्य का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है। कॉलेज के सभी पुरातन छात्रों को बुलाया गया है।

सम्मेलन में मुख्य रूप से ऑलम्पियन रोमियो जेम्स, एमपी सिंह अर्जुन अवार्डी, प्रमोद बाटला भारतीय हॉकी टीम, अखिलेश शर्मा एवं गजेन्द्र सिंह न्यायाधीश हाईकोर्ट प्रयागराज, ललित कुमार आईजी बीएसएफ, अजय मोहन शर्मा आईपीएस, तथा अन्य कॉलेज के पूर्व छात्र-छात्राओं ने सम्मिलित होने की संस्तुति दी है।

पुरातन छात्र सम्मेलन का उद्देश्य कॉलेज के पूर्व एवं वर्तमान छात्र-छात्राओं का आपसी सामंजस्य स्थापित करना एवं उनके व कॉलेज के हित को दृष्टिगत रखते हुए कार्य योजना तैयार करना है। पुरातन छात्र मुकेश शर्मा एवं विष्णु कुमार शर्मा (राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाडी) के द्वारा गजल की प्रस्तुति होगी, जिनका पूरे देश में प्रोगाम्स होते रहते हैं। कार्यक्रम में नैन सिंह (अध्यक्ष), आदित्य प्रकाश शर्मा (सचिव), दीपक शर्मा (संयुक्त सचिव), प्रदीप शर्मा (कोषाध्यक्ष) आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here