ड्रग युवाओं को महज पंद्रह दिन में नशे का आदी बना देती हैं: सौरभ विक्रम सिंह
शारदा रिपोर्टर मेरठ। एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स के मुखिया सौरभ विक्रम सिंह ने कहा कि ड्रग युवाओं को महज पंद्रह दिन में नशे का आदी बना देती हैं। उन्होंने उक्त विचार मेरठ कॉलेज के रामकुमार गुप्ता सभागार में बुधवार को छात्र कल्याण अधिष्ठाता परिषद् द्वारा आयोजित वक्तव्य में प्रस्तुत किए।
इससे पूर्व प्राचार्य प्रो युद्धवीर सिंह ने कहा कि नशा समाज के ताने-बाने को नष्ट कर रहा है। गाँव से लेकर महानगरों तक इसका जाल फैला हुआ है। इसलिए युवाओं के ऊपर इससे खुद को व दूसरों को बचाने की अहम जिम्मेदारी है।
मुख्य वक्ता सौरभ विक्रम सिंह ने कहा कि नशा करना, बेचना तथा ट्रांसपोर्ट करना अपराध है। इसलिए युवाओं को सतर्क रहने की आवश्यकता है। इच्छाओं पर काबू रखें। साधारण और सरल रहें। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन भी समाज को नशे की भाँति गिरफ्त में ले रहा है। इसलिए इसका दुरुपयोग न करें।
वक्ता शुभम त्यागी ने कहा कि नशा सिस्टम को बर्बाद कर रहा है। इसे बेचकर एकत्र किए गए धन का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल किया रहा है। इससे आतंकी हमारे सैनिकों को मार रहे हैं।
अधिष्ठाता प्रो सीमा पंवार ने कहा कि नशा समाज के लिए चिंता का विषय है। इससे दूर रहने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर उप अधिष्ठाता प्रो कपिल कुमार, प्रॉक्टर प्रो अनिल राठी, प्रो शालिनी त्यागी, आईक्यूएसी समन्वयक प्रो अर्चना सिंह, प्रो सीमा, डॉ श्वेता जैन, डॉ कल्पना मित्तल, डॉ राकेश त्यागी, डॉ मोनिका शर्मा, डॉ विनय आर्य आदि का सहयोग रहा। कॉलेज के प्रेस प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी ने कॉलेज में इस प्रकार के व्याख्यान होने की आवश्यकता पर बल दिया।