Monday, October 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशAmrohaअमरोहा: 'आई लव मोहम्मद' को लेकर पुलिस अलर्ट, फ्लैग मार्च और ड्रोन...

अमरोहा: ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर पुलिस अलर्ट, फ्लैग मार्च और ड्रोन से निगरानी

– जुम्मे की नमाज से पहले सुरक्षा बढ़ाई।

अमरोहा। ‘आई लव मोहम्मद’ के मुद्दे को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। जुम्मे की नमाज से पहले जिले की सभी मस्जिदों और प्रमुख चौराहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। यह सतर्कता बरेली और कानपुर की घटनाओं के मद्देनजर बढ़ाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत, पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला, जिससे नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराया जा सके। इसके साथ ही, ड्रोन के माध्यम से आसमान से भी निगरानी की जा रही है, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

जुम्मे की नमाज से काफी पहले ही पुलिस की गाड़ियां सभी मस्जिदों तक पहुंच गईं। अमरोहा की जामा मस्जिद, शफात पोता की शिया जामा मस्जिद सहित शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात रहे।

पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की पूरी तैयारी की थी। जिले भर में जुम्मे की नमाज कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदा की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments