Saturday, September 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशAmrohaAmroha Murder: युवक की हत्या, घर से 200 मीटर दूर हमलावरों ने...

Amroha Murder: युवक की हत्या, घर से 200 मीटर दूर हमलावरों ने वारदात को दिया अंजाम

  • बहन के घर जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या
  • सीने में मारी दो गोली, घर से मात्र 200 मीटर दूर की घटना, चाकू से भी किए वार।

अमरोहा: 38 साल के युवक की हत्या कर दी गई। घर से 200 मीटर दूर हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। युवक अपनी बहन के घर जा रहा था। घर से कुछ दूरी पर ही 7-8 हमलावरों ने उसे घेर लिया। पहले चाकू मारे, फिर सीने में दो गोली मारी। हमलावर फायरिंग करते हुए भाग गए।
आसपास के लोगों ने परिवार और पुलिस को सूचना दी। परिजन आए और उसे नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम फहीम अंसारी (38) था। घटना शुक्रवार देर रात नगर थाना क्षेत्र के काजीजादा मुहल्ले की है।

भाई एजाज ने बताया कि फहीम रात को बहन के घर जा रहा था। घर से थोड़ी दूर पर ही पड़ोस में रहने वाले जाकिर, जाहिद, वाहिद और शाहिद ने अपने 3-4 साथियों के साथ हमला कर दिया। पहले चाकू मारे। जब भाई बचने के लिए भागा तो उसके सीने में दो गोली मारी।

एजाज ने बताया की फहीम 5वें नंबर का सबसे छोटा भाई था। वह कुक था। करीब 25 साल पहले हत्यारोपी जाकिर के परिवार से उनका विवाद हुआ था। उस वक्त आरोपियों में जमकर मारपीट की थी। मुकदमा भी दर्ज हुआ था। तभी से जाकिर का परिवार रंजिश रखता है।

एजाज ने बताया कि आरोपी जाकिर ने दो दिन पहले ही किसी का कान काट लिया था। इसके पहले जाकिर ने बाजार में किसी युवक का सरिए से सिर फोड़ दिया था। एजाज ने बताया की फहीम की शादी 14 साल पहले शहजादी के साथ हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं। मामले में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का है। आरोपी फरार हैं। सभी की तलाश की जा रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments