Saturday, April 19, 2025
HomeCRIME NEWSहापुड़ में फर्जी नलकूप कनेक्शन देने का आरोप

हापुड़ में फर्जी नलकूप कनेक्शन देने का आरोप

  • कोर्ट के आदेश पर एक्सईएन समेत 5 लोगों पर एफआईआर

शारदा न्यूज़, हापुड़। हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में विवादित भूमि पर ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने किसान से फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर, नलकूप कनेक्शन दे दिया। जिसकी शिकायत पुलिस प्रशासन के अफसरों से भी की गई। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर इस मामले में पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर तत्कालीन अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई, लाइनमैन समेत 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

दरअसल, कमालपुर निवासी नफीस अहमद की देहात थाना क्षेत्र के सलाई गांव में खेती की भूमि है। सलाई निवासी जावेद से इस भूमि पर विवाद चल रहा था। हाईकोर्ट से यथास्थिति का स्टे भी था। आरोप है कि जावेद ने फर्जी सहमति शपथ पत्र और कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर नलकूप कनेक्शन के लिए आवेदन कर दिया।

इस संबंध में ऊर्जा निगम के अधिकारियों को मामले से अवगत भी कराया गया। जबकि विवादित भूमि की खसरा खतौनी में भी स्टे का आदेश दर्ज है। लेकिन अधिकारियों ने सांठगांठ करते हुए आवेदक को कनेक्शन दे दिया। इस मामले में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से फिर शिकायत की। लेकिन उसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर तत्कालीन अधिशासी अभियंता रमेश कुमार कृष्णानी (वर्तमान में अधीक्षण अभियंता), एसडीओ देवेंद्र कुमार यादव, अवर अभियंता लेखराज सिंह, लाइनमैन जोनी और जावेद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

थाना प्रभारी मनीष चौहान ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments