शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोकसभा के बाद राज्यसभा में वक़्फ़ बिल पास होने के बाद मेरठ सहित पूरे प्रदेश में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वही जुमे की नमाज को देखते हुए अधिकारियों ने पुलिस फोर्स को अलर्ट मोड में रहने का आदेश दिया है और पुलिस ड्रोन कैमरों सहित चप्पे चप्पे पर नजर रख रही है। संवेदनशील क्षेत्र में अधिकारियों ने अतिरिक्त फोर्स को तैनात करने के आदेश दिए हैं पुलिस ने बृहस्पतिवार से ही फ्लैगमार्च शुरू कर दिया था और शुक्रवार को भी अधिकारी भारी फोर्स के साथ सड़कों पर फ्लैग मार्च कर रहे हैं। अधिकारियों ने शहर वासियों से शांति के साथ जुमे की नमाज अदा करने की अपील भी की है।
शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए मेरठ में अलर्ट है। अधिकारियों ने पुलिस फोर्स को चप्पे चप्पे नजर रखने के आदेश दिए हैं वही मस्जिदों सहित संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल को तैनात कर पुलिस कर्मचारी ड्रोन कैमरो से नजर रख रहे हैं। लोकसभा के बाद राज्यसभा में वक़्फ़ बिल पास होने के बाद अधिकारियों ने पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी सहित भारी पुलिस बल को सतर्कता बरतने ने के आदेश दिए हैं। पुलिस संवेदनशील क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं और जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न करने का प्रयास कर रही है।
वहीं अधिकारियों ने सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म पर भी पुलिस कर्मचारियों को सख्त नजर रखने के आदेश दिए हैं। पुलिसकर्मी ड्रोन कैमरों सहित सीसीटीवी कैमरों से शहर की गतिविधि पर नजर रख रही है।
अधिकारियों ने शहर से लेकर देहात तक की जनता से शांति के साथ रहने और जुमे की नमाज अदा करने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि अगर शांति व्यवस्था के साथ किसी व्यक्ति ने खिलवाड़ किया तो उस पर बड़े से बड़ा एक्शन लिया जाएगा।