Home उत्तर प्रदेश Lucknow अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- “यह सरकार गूंगी-बहरी तो...

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- “यह सरकार गूंगी-बहरी तो है ही लेकिन आज कल इसे…”

0

UP Politics: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि “जयप्रकाश नारायण की जयंती के दिन JPNIC के म्यूजियम में जाकर उनकी जयंती मनाते हैं लेकिन पता नहीं क्या कारण है कि आज सरकार हमें रोक रही है, माल्यार्पण नहीं करने दे रही है… भाजपा ने हर अच्छा काम रोका है लेकिन आज हम लोग सड़क पर खड़े होकर अगर जयप्रकाश नारायण को याद भी कर रहे हैं तो ये सरकार हमें रोकना चाहती है कि हम माल्यार्पण न करें लेकिन हम लोगों ने यहां सड़क पर ही माल्यार्पण कर दिया।

 

 

अखिलेश यादव ने कहा जयप्रकाश नारायण के नाम पर जो इमारत बनाई गई है, उसे इसलिए ढका गया है क्योंकि उसके पीछे साजिश है। साजिश ये है कि वे उसे बेचना चाहते हैं। ऐसी सरकार जो म्यूजियम बेच रही हो उससे क्या उम्मीद की जा सकती है। समाजवादी पार्टी के लोग हर साल उनकी जयंती मनाते रहे हैं और उसी तरह से मनाते रहेंगे… हम लोग वहीं जाकर भारत रत्न जयप्रकाश नारायण को सम्मान देने का काम करेंगे। यह सरकार गूंगी-बहरी तो है ही लेकिन आज कल इसे दिखाई भी नहीं दे रहा है … सही मायने में यह एक विनाशकारी सरकार है…”

 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “बहुत से समाजवादी लोग सरकार में हैं जो सरकार को चला रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके (जय प्रकाश नारायण) आंदोलन से निकले हैं, यह नीतीश कुमार के लिए उस सरकार से समर्थन वापस लेने का मौका है जो समाजवादियों को जय प्रकाश नारायण की जयंती पर श्रद्धांजलि देने की अनुमति नहीं दे रही है..”

यह खबर भी पढ़िए-

जेपी की जयंती पर लखनऊ में फिर गहमागहमी, अखिलेश ने योगी सरकार पर उठाए सवाल, देखें

 

यह खबर भी पढ़िए-

सड़क पर उतरे सपाई, अखिलेश के घर RAF तैनात, लखनऊ में जेपी की विरासत पर मचा जबरदस्त हंगामा, सामने आईं ये तस्वीरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here