Home politics news बीएसपी संगठन से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद बोले- ‘मैं अपनी...

बीएसपी संगठन से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद बोले- ‘मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा’

0
आकाश आनंद ( Akash Anand )
  • आकाश आनंद बोले- ‘अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा’
  • आकाश आनंद ने तोड़ी चुप्पी, मायावती के फैसले पर बोले।

UP News: नेशनल कोऑर्डिनेटर और BSP प्रमुख मायावती के उत्तराधिकारी के पदों से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि आपका आदेश सिर माथे पे।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को दोनों महत्वपूर्ण पदों से हटा दिया है। आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर और BSP प्रमुख मायावती की उत्तराधिकारी घोषित किया गया था। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। सभी पदों से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया आई है।

 

आकाश आनंद

 

आकाश आनंद ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, आदरणीय बहन मायावती जी, आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं। आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताक़त मिली है जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है। आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं। आपका आदेश सिर माथे पे। भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम साँस तक लड़ता रहूँगा। जय भीम, जय भारत।

 

मायावती का फैसला

मायावती ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच पर लिखा, “विदित हो कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है, जिसके लिए मान्य. श्री कांशीराम जी व मैंने खुद भी अपनी पूरी ज़िन्दगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है।”

उन्होंने आगे लिखा, “इसी क्रम में पार्टी में, अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही मैंने श्री आकाश आनंद को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।”

मायावती लिखती हैं कि इनके पिता आनंंद कुमार पार्टी व मूवमेन्ट में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेेंगे। अतः बीएसपी का नेतृत्व पार्टी व मूवमेन्ट के हित में एवं बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाला है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here