Home Accident News Ghazipur Accident: हाइवे पर पलटी बरातियों से भरी बस, कई लोग घायल

Ghazipur Accident: हाइवे पर पलटी बरातियों से भरी बस, कई लोग घायल

0
Ghazipur Accident: हाइवे पर पलटी बरातियों से भरी बस, कई लोग घायल

गाजीपुर। वाराणसी-गाजीपुर हाईवे हुए हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर सभी घायलों को बाहर निकाला। बरातियों से भरी बस वाराणसी जा रही थी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

वाराणसी-गाजीपुर हाईवे एनएच-31 पर बरातियों से भरी बस पलट पलट गई है। हादसे में पांच बराती घायल हो गए, जिन्हें उपचार के बाद उनके परिजन अपने साथ वाराणसी लेकर चले गए। बिहार के मुजफ्फरपुर से करीब 45 लोग बीएलडब्यू (वाराणसी) जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि चालक सूरज निवासी बेतिया जनपद मुजफ्फरपुर (बिहार) को झपकी आ गई। इससे सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे वहां अफतातफरी मच गई। हादसे में बस में सवार मणिपुर, खोगीमोहम्दपुर थाना टाउन, जनपद मुजफ्फरपुर निवासी प्रिंस (18),नीरज (23),आषित (43), आयुष कुमार (17) और दीपक कुमार (32) घायल हो गए।

सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर भेजा गया। पुलिस के मुताबिक घायलों को कोई गंभीर चोटे नहीं आई है। इलाज के बाद घायलों के परिजन उन्हें अपने साथ वाराणसी लेकर चले गए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here