Saturday, October 11, 2025
HomeEducation Newsइग्नू में प्रवेश के लिये 20 तक होंगे एडमिशन

इग्नू में प्रवेश के लिये 20 तक होंगे एडमिशन

मेरठ। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से टर्म एन्ड एग्जामिनेशन दिसंबर 2025 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट को बढ़ा दिया गया है। ऐसे में जो छात्र दिसंबर टीईई एग्जाम में भाग लेना चाहते हैं वे अब बिना लेट फीस के 20 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र केवल आॅनलाइन माध्यम से समर्थ पोर्टल पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भरा जा सकता है। पहले छात्र बिना लेट फीस के 6 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकते हैं जिसे अब 20 अक्टूबर कर दिया गया है। लेट फीस के साथ छात्र पहले 7 से 20 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकते थे जिसमें अब बदलाव हुआ है। छात्र  अब 20 से 26 अक्टूबर तक 1100 रुपये लेट फीस के साथ फॉर्म भर सकेंगे।

इग्नू टीईई दिसंबर 2025 एग्जाम फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। रूल्स को पढ़कर फिल आॅनलाइन एग्जामिनेशन फॉर्म पर क्लिक करें। इसके बाद साइन इन करें या न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। मांगी गई डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करें। निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।

अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।इग्नू टीईई दिसंबर आवेदन के साथ प्रति कोर्स 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। अगर अभ्यर्थी लेट फीस के साथ आवेदन करेंगे तो उनको प्रति कोर्स 200 रुपये जमा करने के साथ 1100 रुपये लेट फीस जमा करनी होगी। थ्योरी कोर्स के अलावा प्रेक्टिकल भी जमा करनी होगी  ऐसे छात्र जो अभी तक जुलाई सेशन के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं और वे इग्नू से यूजी, पीजी के आॅनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम्स में प्रवेश लेना चाहते हैं वे 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की लास्ट डेट 30 सितंबर निर्धारित थी जिसे अब 15 अक्टूबर तक एक्सटेंड किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments