Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशAyodhyaअभिनेत्री रवीना टंडन ने किए रामलला के दर्शन

अभिनेत्री रवीना टंडन ने किए रामलला के दर्शन

– दर्शन कर बोली जन्म सफल हुआ, अयोध्या में अच्छी व्यवस्था के लिए योगी-मोदी का शुक्रिया।

अयोध्या। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रवीना टंडन गुरुवार को अयोध्या पहुंचीं। राममंदिर में रामलला के दर्शन किए और माथा टेककर आशीर्वाद लिया। इसके बाद हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। रवीना टंडन के साथ भक्तों ने भी ‘जय श्रीराम’ का उद्घोष किया। वह करीब 40 मिनट तक अयोध्या में रहीं।

हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद रवीना ने कहा- आज सचमुच मेरा जन्म सफल हो गया। रामलला के इस दिव्य और भव्य मंदिर में आकर आत्मिक शांति का अनुभव हुआ है।’ रवीना ने कहा कि मैं योगीजी और मोदीजी को धन्यवाद देना चाहती हूं। जिन्होंने हमें हमारे रामजी की जन्मभूमि पर दर्शन करने की ऐसी बढ़िया व्यवस्था की है। हम बहुत ज्यादा आनंदित हुए।

रवीना गुरुवार सुबह जब राममंदिर परिसर पहुंचीं, तो श्रद्धालुओं में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। इसके बाद रवीना मंदिर के गर्भगृह गईं। वहां उन्होंने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और कुछ देर ध्यान भी लगाया। गर्भगृह से बाहर निकलते समय रवीना ने कहा कि यह पल उनकी जिंदगी का सबसे अविस्मरणीय क्षण है।

रवीना टंडन ने कहा कि अयोध्या की इस पावन भूमि पर कदम रखते ही मन अपने आप श्रद्धा से भर गया। राममंदिर में आकर ऐसा लगता है कि जैसे जीवन को एक नई दिशा मिल गई हो। इस अद्भुत मंदिर के निर्माण में योगदान देने वाले हर व्यक्ति का मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। रामलला के दर्शन करने के बाद रवीना हनुमानगढ़ी पहुंचीं। यहां दर्शन करने के दौरान फैंस ने रवीना टंडन के फोटो-वीडियो भी बनाए।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments