शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना में भाजपा कार्यकतार्ओं ने तहसीलदार ज्योति सिंह को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ हाल ही में हुई छेड़छाड़ और नगर में शांति बनाए रखने की मांग की।
कार्यकतार्ओं का कहना है कि शरारती तत्वों ने इस घटना से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजकर त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने तहसीलदार से अपील की कि ऐसे तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
ज्ञापन सौंपने के मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक जैन, मंडल महामंत्री शानू जैन, मंडल उपाध्यक्ष मंगू प्रधान, सुमित कुमार, शंकर सिंह, डॉ. ओमकार पुंडीर, वीरेंद्र सैनी, दीपक शर्मा, पिंकी सोम, मुदित माहेश्वरी, संतराम सैनी, सचिन कुमार, अमित पार्चा, कपिल सैनी, दीपक विश्वकर्मा, विक्की सैनी, धर्मेंद्र सोम, मोहित सिंह, अंबुज त्यागी और पवन सिंह मौजूद रहे।


