– फेसबुक से फ्रेंडशिप, कोर्ट मैरिज कर जाल में फंसाया, आरोपी पहली पत्नी संग फरार।
गाजीपुर। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एनसीएल कृष्णशीला प्रोजेक्ट में कार्यरत दो बच्चों की विधवा मां आमरीन अहमद ने अपने फेसबुक फ्रेंड अविनाश यादव पर दो करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। आमरीन के अनुसार, अविनाश ने उनसे कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन वह पहले से शादीशुदा था और अब अपनी पहली पत्नी के साथ घर छोड़कर फरार हो गया है। आमरीन अहमद ने बताया कि फरवरी 2024 में अविनाश यादव ने ओडिशा में उनसे कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद अविनाश ने उनसे करीब दो करोड़ रुपये, गहने और पेंशन के नाम पर धोखाधड़ी की। आमरीन को बाद में पता चला कि अविनाश पहले से ही शादीशुदा था।
धोखाधड़ी का पता चलने पर आमरीन ने गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सिंगरौली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। हालांकि, शिकायत के तुरंत बाद अविनाश यादव अपने पूरे परिवार और पहली पत्नी के साथ गाजीपुर स्थित अपने घर से फरार हो गया। उसका घर फिलहाल बंद है।
पुलिस जब जांच के सिलसिले में अविनाश यादव के गाजीपुर स्थित घर पहुंची, तो मकान पर ताला लगा मिला। पड़ोसियों ने बताया कि शिकायत सामने आने के कुछ ही दिनों बाद से घर में कोई नहीं दिखा और पूरा परिवार रातोंरात निकल गया। पुलिस दोनों जिलों में आरोपी की तलाश कर रही है और उसकी लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास जारी है।
पीड़िता आमरीन अहमद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद उन्हें न्याय की नई उम्मीद मिली है। उन्हें पुलिस की ओर से संदेश भी मिला है कि आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। आमरीन ने कहा कि उन्होंने सच्चे इरादों से रिश्ता बनाया था, लेकिन अब वही रिश्ता उनके लिए खतरा बन गया है और वह न्याय मिलने तक हार नहीं मानेंगी।


