- यमुना एक्सप्रेस पर सुबह कोहरे के चलते हुए हादसा।
- शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाथरस। सादाबाद क्षेत्र के पास से गुजरने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर गांव मिड़ावली के पास माइलस्टोन 141 और 142 के बीच तीन वाहन आपस में टकरा गए । तीनों वाहनों के आपस में टकराने से तीनों चालकों की मौत हो गई है। पुलिस ने उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव मिड़ावली के पास माइल स्टोन 142 पर दो कैंटर एक दूसरे केंद्र से जंजीर से बंधे हुए थे। एक कैंटर खराब था। इस कारण से दूसरा कैंटर वाला जंजीर से बांधकर आगरा की तरफ ले जा रहा था। अचानक गांव बदली के पास माइलस्टोन 142 पर दोनों के मध्य के मध्य बंधी जंजीर टूट गई। दोनों कैंटरों के चालक टूटी हुई जंजीर को ठीक कर रहे थे। कोहरा होने के कारण पीछे से आ रहा कैंटर उनसे टकरा गया।
हादसे में तीनों चालक राहुल उर्फ बोबी पुत्र निवासी फरीदाबाद, रंजीत पुत्र विकास नगला उम्मेद हाथरस गेट एवं तरूण निवासी किरावली आगरा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों मृतक कैंटर के मालिकों को फोन कर दिया गया है।