Tuesday, March 25, 2025
spot_img
HomeAccident Newsतेज रफ्तार बेकाबू कार घर में घुसी, चार युवकों की मौत

तेज रफ्तार बेकाबू कार घर में घुसी, चार युवकों की मौत

– प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर बुधवार सुबह हुआ बड़ा हादसा, तीन घायल


प्रतापगढ़। प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है। तेज रफ्तार अनियंत्रित कार एक घर में घुस गई। हादसे में चार युवक की मौत हो गई, जबकि कार सवार तीन की हालत नाजुक है। घर में सो रहे दंपती भी घायल हुए हैं।

प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। बुधवार को एक तेज रफ्तार बेकाबू कार एक घर में घुस गई। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक बनी है। घर में सो रहे दंपती भी गंभीर रूप से घायल हैं।

जानकारी के अनुसार, कोतवाली देहात थाना इलाके के भुपियामऊ चौकी इलाके में प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग बबुरहा मोड़ के पास रात करीब दो बजे यह हादसा हुआ। कार सवार सभी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। श्रद्धालुओं से भरी महिंद्रा टीयूवी-300 कार अचानक बेकाबू होकर एक मकान में घुस गई। सूचना मिलते ही कोतवाली देहात, भुपियामऊ चौकी, कटरा चौकी, पृथ्वीगंज चौकी, पीआरबी 112 समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची।

टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस और ग्रामीणों को कार में सवार श्रद्धालुओं को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आनन-फानन सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। कार में सात लोग सवार थे। सभी बिहार-झारखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि तीन कार सवार और घर में सो रहे दंपती समेत पांच घायल हो गए। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसे में राजू सिंह (25) निवासी चैनपुर मढौरा बिहार, अभिषेक कुमार सिंह (24) पुत्र राज कुमार सिंह निवासी छपरा बिहार, सौरभ (26) पुत्र विनोद निवासी जनपद रायगढ़ झारखंड, ड्राइवर अभिषेक ओझा (30) ,पता अज्ञात की मौत हो गई है। जबकि रोहित कुमार सिंह (24) पुत्र राज कुमार सिंह निवासी छपरा बिहार, आकाश (35) पुत्र रविन्द्र प्रसाद निवासी भुरकुंडा थाना पचरायू जिला रायगढ़ झारखंड, रुपेश (22) पुत्र बूपेश शर्मा निवासी गोगा पंकी सराय भागलपुर बिहार घायल हुए हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments