Tuesday, April 22, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशअभिनव अरोड़ा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी, बाल संत की...

अभिनव अरोड़ा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी, बाल संत की मां ने किया दावा

  • अभिनव को मिली जान से मारने की धमकी
  • बाल संत की मां ने किया दावा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से आयी थी कॉल ।

मथुरा। सोशल मीडिया पर मशहूर और बाल संत के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनव अरोड़ा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है। मां ज्योति अरोड़ा ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिली धमकी की जानकारी दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से अभिनव अरोड़ा को मारने की धमकी दी है।

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और बिहार के सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने के बाद अब चर्चा में सोशल मीडिया पर चर्चित अभिनव अरोड़ा का नाम आ गया है। अभिनव अरोड़ा के परिवार ने दावा किया है कि उसे सोमवार को लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से जान से मारने की धमकी मिली है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अभिनव की मां ज्योति अरोड़ा ने कहा कि अभिनव ने भक्ति के अलावा कुछ भी ऐसा नहीं किया है। जिसकी वजह से उसे इतना कुछ सहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए हमारे सामाजिक उत्थान के प्रयास किए जा रहे हैं। अभिनव ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिसकी वजह से हमें धमकियां मिल रही हैं।

वीडियो में उन्होंने कहा कि अभिनव ने भक्ति के अलावा कुछ भी ऐसा नहीं किया है। हमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से एक कॉल मैसेज मिला है। जिसमें हमें धमकी दी जा रही थी कि अभिनव को मार दिया जाएगा। कल रात हमें एक कॉल आया जिसे मैंने मिस कर दिया। हमें आज उसी नंबर से एक मैसेज मिला है। जिसमें कहा गया कि वे अभिनव को मार देंगे।

गौरतलब है कि अभिनव अरोड़ा दिल्ली के एक आध्यात्मिक कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनका दावा है कि उनकी आध्यात्मिक यात्रा तब शुरू हुई जब वे सिर्फ तीन साल के थे। स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा अभिनव को डांटते हुए दिखाए गए एक वायरल वीडियो के खिलाफ प्रतिक्रिया देते हुए उनकी मां ने कहा कि बड़ों की डांट भी आशीर्वाद के बराबर होती है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments