spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 14, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: अघोषित बिजली कटौती के विरोध में आप ने किया प्रदर्शन

मेरठ: अघोषित बिजली कटौती के विरोध में आप ने किया प्रदर्शन

-

शारदा रिपोर्टर मेरठ। जनपद में बदहाल विद्युत व्यवस्था और घंटों पॉवर कट के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए इस समस्या के समाधान की मांग की। अपने हाथों में मोमबत्ती और हाथ का पंखा लेकर पहुंचे कार्यकतार्ओं ने कहा कि, अघोषित बिजली कटौती से जनता कराह रही है। गर्मी से बचने का एक ही सहारा, हाथ का पंखा हमारा। बिजली गई, अंधेरा छाया, योगी के राज में मोमबत्ती ही सहारा।

अंकुश चौधरी ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि, प्रदेश में लगातार महंगी हो रही बिजली और उस पर घंटों बिजली की कटौती की मार झेल रही प्रदेश की जनता, सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बिजली कटौती के कारण आम आदमी और किसान बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में घंटों बिजली कटौती से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

जिले में 10 से 12 घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही है। जिसके चलते आम आदमी को अपने दैनिक जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों का पढ़ाई करना मुश्किल हो गया है, घरों में पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है, और व्यवसायिक गतिविधियाँ भी ठप हो रही हैं। अंकुश चौधरी ने कहा कि, किसानों को भी बिजली कटौती के कारण अपनी फसलों की सिंचाई करने में परेशानी हो रही है, उनकी आय प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि, यूपी में बिजली कटौती एक बड़ी समस्या है, लेकिन सरकार इस समस्या से निपटने के बजाए लगातार बिजली की दरों में वृद्धि के काम में लगी हुई है।

सरकार द्वारा प्राइवेट कंपनियों को बिजली बिल निकालने का ठेका देने से भी आम आदमी पर फर्जी बिजली बिलों का बोझ बढ़ गया है। प्राइवेट कंपनियों द्वारा घरों में जाकर मीटर रीडिंग लेने के बजाय मनमाने तरीके से लोगों की बढ़ी मीटर रीडिंग भरकर जो भ्रष्टाचार का खेल खुलेआम चलाया जा रहा है, उस पर सरकार पूरी तरह मौन है। यह सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार का एक और उदाहरण है। इसलिए आम आदमी पार्टी भाजपा की योगी सरकार से यह मांग करती है कि, प्रदेश सरकार बिजली कटौती के मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करें, जिससे आम जनता को निर्बाध 24 घंटे बिजली मिल सके।

ज्ञापन में कहा कि सरकार फर्जी मीटर रीडिंग को लेकर कंपनियों की चल रही मनमानी पर सख़्ती से कदम उठाए और इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

प्रदर्शन के दौरान फुरकान त्यागी, हेम कुमार, जीएस राजवंशी, विनोद हिंद, रियाजुद्दीन, तरीका पवार, भारत लाल यादव, लक्ष्मी, हेमलता, सरोज, शिव कुमार नीतिश शर्मा, अशफाक अंसारी, युसूफ अंसारी, कुलविंदर कंडारी, एसके शर्मा, फारूक किदवई, सुबोध धामा, कैप्टन कपिल शर्मा, गुरमिंदर सिंह, मास्टर नरेंद्र सिंह, कुंदन, डॉक्टर सत्तार अंसारी, कैलाश चंद्र अग्रवाल, हर्ष वशिष्ठ, अंकुर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts