– मेडिकल क्षेत्र में दुकान बंद कर रहे विशेष समुदाय के युवक की पिटाई, वीडियो वायरल।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित प्रवेश बिहार के टी पॉकेट में लोहिया नगर थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी के रहने वाले विशेष समुदाय के युवक की वहीं के रहने वाले युवकों ने पिटाई कर दी। आरोपियों ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक के साथ मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
लोहियानगर की जाकिर कॉलोनी का रहने वाला रिहान पुत्र इरफान मेडिकल थाना क्षेत्र प्रवेश विहार स्थित टी पॉकेट में सैलून चलाता है। रिहान का आरोप है कि वह 13 मई को अपना सैलून बंद कर रहा था तभी प्रवेश विहार का रहने वाला शोभित अपने चार साथियों के साथ वहां पहुंचा और बिना किसी कारण उसके साथ मारपीट करने लगे।
रिहान का आरोप है कि इसी दौरान शोभित ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिसके कारण उसके सिर में काफी चोट आई है। वही मारपीट की घटना निकट लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी।
रिहान ने सीसीटीवी फुटेज के साथ शनिवार को आरोपियों के खिलाफ मेडिकल थाने पहुंचकर तहरीर दी है तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।