– खुद गाड़ी चलाकर पहुंचा शिकारपुर अस्पताल, अस्पताल पहुंचते ही हुई मौत
बुलंदशहर। शिकारपुर नगर में मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे पर एक युवक को गाड़ी चलाते समय हार्ट अटैक आ गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।

रामपुर निवासी संजय सुबह करीब 6 बजे अपने भांजे राजीव पुत्र जान बाबू उम्र करीब 40 वर्ष अपनी माता जी और भाई के बच्चों के साथ नोएडा सेक्टर 122 जा रहे थे। संजय नोएडा में मजदूरी का कार्य करते हैं।
शिकारपुर के नजदीक जहांगीराबाद चुंगी के पास गाड़ी चलाते समय राजीव के सीने में अचानक दर्द उठा। उन्होंने तुरंत गाड़ी रोकी और थोड़ी देर आराम किया। इसके बाद वे गाड़ी लेकर शिकारपुर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। अस्पताल में गाड़ी खड़ी करते ही राजीव की मौके पर ही मौत हो गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर नदीम खान ने बताया कि ड्राइवर स्वयं गाड़ी चलाकर अस्पताल आया था। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में किसी अन्य को कोई जनहानि नहीं हुई।


