- सात बच्चों की मां ने 20 साल के युवक को फसाया,
- ब्लैकमेल करने का आरोप,
- एसएसपी से मांगा न्याय।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहियानगर क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने बृहस्पतिवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी एक मिस कॉल के जरिए सरधना की रहने वाली महिला से दोस्ती हो गई थी। इस दौरान महिला ने खुद को कुंवारी बताया था। जबकि, वह तलाकशुदा है और उसके सात बच्चे मौजूद हैं। पीड़ित का आरोप है कि महिला ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। तभी से उसे ब्लैकमेल कर उससे रुपए ऐंठ रही है। कुछ दिन पहले आरोपी महिला ने युवक को जहरीला पदार्थ भी पिला दिया था। पीड़ित ने बृहस्पतिवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
लोहियानगर थाना क्षेत्र के फतेउल्लापुर के रहने वाले साहिल ने बृहस्पतिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि करीब 1 साल पहले फोन पर मिस कॉल लगने के जरिए उसकी बात साधना की रहने वाली नाजरीन से हुई, नाजरीन ने उसे खुद को कुंवारी बताते हुए अपने जाल में फंसा लिया।
पीड़ित साहिल का आरोप है कि महिला तलाकशुदा थी और 7 बच्चों की मां है। महिला उसे अपने साथ ले जाकर उससे रुपए बैठने लगी। उसने रुपए देने से इनकार किया तो महिला ने कुछ दिन पहले उसे जहरीला पदार्थ पिला दिया था। इसके चलते वह अस्पताल में एडमिट रहा था।
पीड़ित का आरोप है कि अब महिला उसे काफी समय से ब्लैकमेल कर रही है और झूठे मुकदमों में जेल भिजवाने की धमकी दे रही है।
पीड़ित का कहना है कि उसने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की थी। लेकिन पुलिस ने आरोपी महिला पर कार्यवाही नहीं की है।
पीड़ित ने बृहस्पतिवार को एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। मामला सज्ञान में आने पर उन्होंने उसे जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।