शारदा रिपोर्टर मेरठ। कमिश्नरी चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक के बाद एक महिला ने अपने ऊपर तेल डाल लिया। खुद पर तेल डालकर आत्महत्या के प्रयास को करते देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में बामुश्किल युवक और महिला से तेल की केन छीनी और दोनों को सिविल लाइन थाने भिजवाया। इस दौरान वहां काफी देर तक हंगामा होता रहा।
वहीं, खुद पर तेल डाल रहे युवक ने बताया कि, वह नौचंदी थानाक्षेत्र के प्रीत विहार कालोनी का रहने वाला है। युवक का आरोप है कि, प्रीत विहार कालोनी एक आवासीय कालोनी है, लेकिन, इस कालोनी में किसी दबंग व्यक्ति का गोदाम बना हुआ है। जिसके चलते यहां आए-दिन हादसे होने का अंदेशा बना रहता है।
उन्होंने बताया कि, उसकी भतीजी की तीन अगस्त को बड़े वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। जबकि, हादसे के बाद इस मामले का संज्ञान लेकर कमिश्नर साहब ने खुद इस आवासीय कालोनी में हाइट गेट लगाने के आदेश दिए थे। लेकिन नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों ने अभी तक कोई गेट नहीं लगवाया। जिसके चलते आज भी इस आवासीय कालोनी के लोग डर के साए में जी रहे है।